फालना खालसा बस जोधपुर से फालना आ रही थी जो रानी केनपुरा रोड़ पर साइड में खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी वही यात्रियों का कहना है की बस तेज गति मे होने के कारण अनियंत्रित होकर रानी केनपुरा रोड पर सड़क से साइड मे खड़े एक युवक को टक्कर मार दी वही टक्कर मारने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी तेज गति से दौड़ाना शुरू किया जिससे बस के अंदर बैठे यात्रीयो ने ड्राइवर को फटकार लगाई ओर गाड़ी रुकवाई। वही गाड़ी रोकते ही ड्राइवर मौक़े से फरार हो गया।
यात्रियों ने तुरंत एम्बुलेंस को फोन किया ओर एम्बुलेंस के आने पर पाली जिला हॉस्पिटल मे लेकर गये जहा घायल का उपचार जारी है । वही नजदीकी पुलिस प्रशासन को भी फोन किया ओर तुरंत हि मौक़े पर पुलिस पहुंची ओर युवक का पता लगाया जा रहा हे पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही जारी हे । वहा एकत्रित ग्रामीणों ने बताया की युवक बड़ गाँव ढोला के पास का है जो परिवार के साथ पुनाडिया मे किसी के खेत पर मजदूरी का काम करता हे । मीणा जाति समाज का बताया जा रहा हे । पुलिस सम्पूर्ण जांच मे जुटी ।
वही ग्रामीणों ने खालसा बस के संचालको व ड्राइवरो पर आरोप लगाते हुए कहा की पूर्व मे भी कई बार खालसा बस द्वारा अनियंत्रित तरिके से तेज गति से व बस चलाते समय बड़ी लापरवाही बरती जाति हे जिससे अक्सर हादसे होते रहते हे । खालसा बस के संचालको को ड्राइवरो पर एक्शन लेना चाहिए व लापरवाही से गाडी चलाते हे उनको नौकरी से निकाल देना चाहिए ।ओर कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए। वही मौक़े पर गुस्साए ग्रामीणों मे जबरदस्त रोष देखने को मिला।